थाना प्रभारी अखंड नगर के द्वारा मनाया गया कृष्ण जन्म अष्टमी

0
10

दोस्त पुर / अखंड नगर

दिनांक 26/08/24 को हर साल की भांति अखंड नगर थाना प्रभारी ने कृष्ण जन्म अष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित श्री कृष्ण कीर्तन कराकर कृष्ण जन्म अष्टमी को मनाया गया जिसमें मौजूद अखंड नगर बाजार के लोगों ने सहयोग देकर अपनी अच्छी भूमिका भी निभाई। पूरे थाने को लड़ियों से सजाया गया था जिसमे गांव और बाजार के लोगों ने बड़ा सहयोग प्रदान किया। लोगों का मानना है कि कृष्ण का जन्म एक बंद काल कोठरी मे हुआ था जो मथुरा का कारागार था उनकी माता पिता हाथ जंजीरों से बंधा हुआ था फिर भी जन्म होने के बाद उनका हाथ खुल जाता है और वे श्री कृष्ण को लेकर आधी रात को पूरी भरी यमुना नदी को पार करके नंद गांव में यशोदा के यहां छोड़ आते है। उसी दिन से कृष्ण जन्म अष्टमी मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे भारत मे बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 1 =