21 सितम्बर को अखंडनगर में विशेष स्वास्थ्य शिविर – विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे मौजूद

0
36

 

*“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार – यही है खुशहाल समाज की पहली सीढ़ी।”*

 

दोस्त पुर/अखंड नगर

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘स्वस्थ नारी—सशक्त परिवार’ योजना के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे अभियान के क्रम में 21 सितम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अखंडनगर में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा।

 

*केवल इसी दिन उपलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टर*

डॉ. सत्येंद्र सिंह (मेडिसिन) | डॉ. मंजीत सिंह (बाल रोग)

डॉ. धनंजय सिंह (हड्डी रोग) | डॉ. आयुषी श्रीवास्तव (स्त्री रोग)

डॉ. गोविंद (दंत रोग)

 

*मुफ्त सुविधाएं*

बीएमआई, रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन जांच एवं दवाओं का निःशुल्क वितरण।

 

अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र सिंह का हार्दिक निवेदन

“यह अवसर आपके परिवार की सेहत को मजबूत बनाने का है। कृपया स्वयं आएं और इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं ताकि कोई भी इस लाभ से वंचित न रहे।

के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × two =