चन्दौली- जनपद के सांसद व कैबिनेट मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार मा0 सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय के द्वारा विकास खंड बरहनी के नेशनल इंटर कालेज में
सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता की शुभारंभ किया गया। दौड़ बालक एवं बालिका का आयोजन संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री जी के खेलों इंडिया का ज़िक्र किया। इस सरकार ने ओलंपिक में प्रतिभावान युवक व युवतियों को सम्मानित व उसके प्रोत्साहित व उत्साहित मा0 प्रधानमंत्री जी ने किया। कोरोना काल में खेलकूद का पूरा अभ्यास नही कर पाये थे। पहली बार सर्वाधिक पदक जीता दर्ज हुई। यह अपने आप मे बड़ी सफलता प्राप्त हुई। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा पदक विजेता को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री जी एक एक खिलाड़ी से बात कर उत्साह बढ़ाया व सम्मनित किया। गाँव, ब्लाक व शहर में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सांसद खेल स्पर्धा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन से जनमानस में खेलकूद में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने में मदद गार साबित होगा। मा0 सांसद ने जिलाधिकारी को तीन स्तरीय सुझाव देंने की बात की। राज्य स्तरीय, केंद्र सरकार व सांसद निधी से खेलकूद प्रतियोगिता के लिए क्या दिलाया जाय, जिससे खेलकूद में जनपद व आसपास के बच्चे अपना नाम ऊँचा करते रहे। नित्य नाटिका, भारत नाट्य के माध्यम से बेहतर तैयारी छात्रों ने किया था उनको धन्यवाद दिया। मा0 सांसद ने कहा कि जनपद चंदौली पूरे देश में काला चावल के लिये पुरस्कृत हुआ। इसी तरह खेलकूद के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करे। कहा हर स्तर पर पूरा सहयोग करुगा। सैन्य भर्ती पर चर्चा करते हुए कहा कि मा0 रक्षा मंत्री जी से वार्ता कर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी को शुभकामनाएं देते हुए
सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि खेल कूद स्पर्धा कार्यक्रम को शहर, गांव के हर क्षेत्र में कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने में अहम भूमिका निभाई जाय। सभी लोग जुटकर जनांदोलन बनाये।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित नेतागण व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
साजू थॉमस, चन्दौली