दोस्त पुर/अखंड नगर
अखंड नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में बुधवार को गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में चाकू एवं धार दार हथियार से हमला करने पर सूर्य प्रकाश पुत्र विनोद कुमार उम्र 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।मारपीट में बीच बचाव करने पहुंची सूर्य प्रकाश की मां को गंभीर चोटे आई।उसे घायलावस्था में पाया गया।उसी मारपीट में बीच बचाव में करने आए इंद्रसेन पुत्र कौशलेंद्र ग्राम दसऊपुर, राधेश्याम पुत्र अर्जुन दसऊपुर, दान बहादुर पुत्र धर्मराज गोपालपुर, भानु प्रताप पुत्र शेर बहादुर दशउपुर, घायल हो गए । पुलिस को सूचना दी गई जो घंटों देर से पहुंची । पहुंचने पर पुलिस 112 ने शव, को अपने कब्जे में लिया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर पहुंचाया।गांव वालों ने बताया देर शाम गोहरा पाथने की जगह पर गोहरा तोड़े जाने के संबंध में गाली गलौज से झगड़ा की हुई शुरुआत हुई जो बात बात से इतनी मौत तक पहुंच गई। घाटना देर शाम 7:30 से 8:00 बजे के लगभग बताई जा रही है । प्राप्त सुचना के अनुसार मृतक की सूचना 10:00 बजे के बाद पता चली लोग मृतक को छुपा कर कहीं रखे थे और घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि इंद्र सेन की इलाज के दौरान मौत हो गई।
के मास न्यूज सुल्तानपुर