दोस्त पुर /बल्दीराय
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार में बल्दीराय रोड पर अचानक पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सूचना पाकर भाजपा नेता मुकेश अग्रहरि ने वन विभाग को अवगत कराया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।इसी प्रकार हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग स्थित चक कारी भीट गांव और मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग के गनापुर के पास भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। बावजूद इसके, विभागीय अमला अब तक मौन है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पेड़ नहीं हटाए गए,तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
वन विभाग की लापरवाही को लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से अविलंब हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर