मुड़िला/ कादीपुर
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आदिवासी पारधी महासंघ ने आदिवासी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम आदिवासी पारधी महासंघ मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष संतोष एकनाथ पवार के नेतृत्व में एम आई डी सी महापे के अडवली भूतवली पारधी पाड़ा में किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा की देवी माता सावित्री बाई फुले है। बिरसा मुंडा को अपना भगवान मानते हुए वे पारधी समाज का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले ने शिक्षा के लिए संघर्ष किया था वैसे मै भी पूरे महाराष्ट्र में शिक्षा से वंचित आदिवासी पारधी समाज को शिक्षित करूंगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कामधेनु ट्रस्ट संचालक डॉ राहुल जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अनीता को आदिवासी पारधी ग्रुप की प्रथम शिक्षिका बनाया गया। वैशाली, मयूरी एवं बालाजी शिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। बच्चों को साफ सफाई एवं शिक्षा के जरिए आगे विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला












