देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस तांडव से परेशान पीड़ित ने लगाई SP के पास गुहार

0
199

आजमगढ़/देवगांव कोतवाली क्षेत्र ग्राम भूडकी जमीनी विवाद को लेकर पाटीदार में कहासुनी हुई थी जिसको लेकर जयप्रकाश पुत्र अच्छे लाल यादव जमीनी विवाद के संबंध में देवगांव कोतवाली पर एप्लीकेशन दिए हुए थे सुमन यादव पत्नी अजय यादव के खिलाफ मुकदमा संख्या 212 बटा 23 लिखा गया था इस संबंध में देवगांव s, h, o, गजानंद पांडे दिनांक 17, 6, 2023 को लगभग रात 1:00 मय फोर्स के साथ सुमन के घर पर पहुंचे और घरवालों को जगाने लगे घर पर कोई आदमी न होने से दरवाजा को नहीं खोला पीड़ित का कहना है कि हमारे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सामान को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिए सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ था उसको तोड़ डाले घर के महिलाओं को अशब्द भाषा का प्रयोग करने लगे पीड़ित पुलिस के तांडव से भयभीत होकर यस एच ओ देवगांव गजानंद चौबे की खिलाफ एसपी के यहां प्रार्थना पत्र दी पीड़ित सुमन यादव का कहना है कि इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

In