चंदवक थाना अंतर्गत गोमती नदी में सोमवार के दोपहर अज्ञात पुरुष का शव मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई ! पुलिस मौके पर पहुचकर शव को आने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव की पहचान अभी नही हो पाई है कयास लगाए जा रहे है कि शायद शव कही और से बह कर आयी हुई हैं ! बहरहाल शव किसका और कहा से आया है ये तो जांच के बाद कि पता चलेगा शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी है
In