यूपी/ड्यूटी से ग़ायब महिला IPS अधिकारी हुई सस्पेंड,लंदन में होने की ख़बर

0
344

उत्‍तर प्रदेश की एक महिला आईपीएस अधिकारी (IPS officer ) अलंकृता सिंह (Alankrita Singh) को विदेश यात्रा के लिए बिना पूर्व अनुमति लिए हुए जाने पर निलंबित कर दिया गया है. अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. यूपी की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह महिला और बाल सुरक्षा के रूप में सेवारत थी. वह 20 अक्टूबर 2021 से काम से अनुपस्थित पाए जाने के बाद निलंबित कर दी गई. पिछले साल जब 19 अक्‍टूबर को आईपीएस महिला अधिकारी से व्‍हाट्सएप्‍प कॉल करके जब एडीजी ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा कि वह लंदन में हैं.महिला आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह ने अपनी विदेश यात्रा के लिए पूर्व अनुमति नहीं ली थी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी अलंकृता सिंह के खिलाफ पिछले सा 16 नवंबर 2021 को डिपार्टमेंटल इन्‍क्‍वायरी शुरू की गई थी. उनके खिलाफ 23 दिसम्बर 2021 को आरोप पत्र में कर्तव्यों के प्रति लापरवाहीं से कार्य करने, राजकीय कामों के दौरान घोर लापरवाही, उपेक्षा और अनुशासनहीनता बताई गई थी.

In