योगी सरकार की गडडा मुक्त योजना उनके कर्मचारियों के कारण हुई पूरी तरह फेल

0
167

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत करौंदी कला से रवनिया इंटर कॉलेज तक 12 km तक  रोड पर काफी बड़े बड़े गड्डे है। जिससे इस मौसम में थोड़ा भी बारिश होने से गड्डो में पानी भर आता है। जिसके कारण रोड और भी पूरी तरह टूटती जा रही है।जब कि यह रोड 12किमी लम्बी है तब इस पर सरकार या उनके कर्म चारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे जिससे राहगीरों का आना जाना हमेशा खतरे का कारण बनी हुई है। इस रोड पर आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। जिससे राहगीरों का चलना दुर्लभ हो चुका है। इस गडडा मुक्त सरकार की योजना पर शासन प्रशासन सरकार की धज्जियां उड़ा रहे है। जब कि यहां के आम जनमानस का कहना है। कि रोज इस सड़क कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। जिसमें यहां के लोग  कई बार सांसद और विधायक से इसकी शिकायत भी किया है। लेकिन विभाग पर इसका कोई असर नहीं पढ़ रहा है। इस रोड पर मोटर साइकिल, कार, बस ट्रक आदि का चलना तो दिक्कत है ही यहां तक कि पैदल भी चलना खतरों से खाली नही है।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In