कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के उड़री गांव के निवासी मोनूयादव पुत्र नान्हू यादव पर हुआ जानलेवा हमला। कंधे एवं हथेली में लगी गोली।घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र हसनपुर टैनी गांव में घटित हुई। उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्ड नगर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल सुल्तानपुर किया गया रिफर। सूचना पर सी एच सी पहुंचे थाना प्रभारी श्यामसुंदर एवं कादीपुर कोतवाल।
के मास न्यूज कादीपुर
In