अनियंत्रित बोलेरा ने गन्ने से लदे ट्रेक्टर में मारी जोरदार टक्कर

0
23

 

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली कादीपुर के अन्तर्गत अनियंत्रित बोलेरा ने ट्रैक्टर को आज दिनांक 16.12.2024 को सुबह 10:00 बजे के लगभग कादीपुर से अखंड नगर रोड अमरेथू डडिया प्राथमिक विद्यालय के पास अनियंत्रित बोलेरो के द्वारा एक गन्ना से लदे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई । जिससे बोलेरो में सवार उक्त सभी लोग घायल और ट्रैक्टर ड्राइवर भी घायल हो गया । सभी घायलों को उपचार के लिए निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया। ट्रैक्टर का इंजन आधे से टूट गया और बोलेरा रोड के किनारे खाई में जा गिरी जिसमें सवार लोग घायल हो। बोलेरो को क्रेन की मदद से खाई से निकाला गया। बोलेरो का नम्बर UP44 AB7801 है और वही ट्रैक्टर का नम्बर UP 44 L7707 है।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 4 =