कादीपुर/सुलतानपुर
अखण्ड नगर से कादीपुर मार्ग पर हुई दुर्घटना।वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण मौर्य पुत्र रामचरण मौर्य निवासी पौधनरामपुर अखण्ड नगर सुल्तानपुर आज सुबह घर से कादीपुर तहसील जा रहे थे । अखण्ड नगर से कादीपुर मार्ग पर ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर । दुर्घटना भूतपूर्व विधायक कादीपुर भगेलू राम के आवास के पास हुई। अधिवक्ता की घटना स्थल पर ही हुई मृत्यु। मृत्यु की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ,प्रभारी निरीक्षक कादीपुर अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे अधिक संख्या में अधिवक्ता एवं संगठन के पदाधिकारी अधिवक्ताओं ने अखण्ड नगर से कादीपुर सड़क मार्ग को किया जाम।
के मास न्यूज कादीपुर
In