मुड़िला/ कादीपुर
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोथूआ जागीपुर गांव में दिनांक 08 व 09 नवम्बर यानी शनिवार व रविवार को सेवार्थम फाउंडेशन के बैनर तले दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेले में देश की नामी गिरामी कम्पनियां शामिल है ।जिले के युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार दिलाने के लिए डॉ आशीष तिवारी ने पहल की है । उन्होंने बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों के लिए है सुनहरा अवसर। जिस किसी भाई बहन को रोजगार की तलाश है वो इस नंबर पर 8810411206 अपना बायोडाटा व्हाट्सएप कर सकते है । इस रोजगार मेले का आयोजन सेवार्थम फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इस मेले में 100 से अधिक नामी कंपनियां शामिल हो रही हैं।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिलाडीह
In










