दोस्तपुर/कादीपुर
सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिहंपुर निवासी संतराम अग्रहरि हत्याकांड में परिजन भाजपा सरकार के मंत्री से लेकर बड़े नेता तक मिल चुके, लेकिन अभी तक इस परिवार को न्याय नहीं मिल सका है। न्याय न मिलने से हैरान व परेशान परिजनों ने डीएम कृतिका ज्योत्स्ना से मिलने पहुंचे। कार्यालय में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अमित कौशिक से मिलकर मृतक की पत्नी व बेटी व बेटे ने मिलकर अपनी पीड़ा बताई,और कहा कि हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता भाजपा नेता अर्जुन पटेल को एक माह बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। आए दिन फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
सचिन अग्रहरि स्वर्गीय संतराम अग्रहरि ने बताया कि दो माह पूर्ण उसके पिता संतराम अग्रहरि उर्फ लल्लू की राज वर्मा, प्रदीप वर्मा, सोनू पटेल, सौरभ पटेल, राहुल वर्मा, अर्जुन पटेल, व अन्य अन्य साथियों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसकी रिपोर्ट दोस्तपुर थाने में अपराध संख्या 297/24 मुकदमा पंजीकृत है। स्वर्गीय संतराम अग्रहरि की पत्नी ने बताया कि परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद बच्चों का जीवन जीना बड़ा खस्ता हाल हो चुका है, पूरा परिवार वे घर व असहाय हो गया। जिला प्रशासन ने आवासीय जमीन पट्टे पर देने की बात कही थी जिसकी एवज में मौजूदा लेखपाल धन की मांग करते हैं। पीड़ित परिजनों की उक्त बातें सुनकर की मुख्य विकास अधिकारी नहीं करवाई करने का भरोसा दिया है। वहीं परिजनों की मांग है कि
हत्या के मुख्य साजिश कर्ता अर्जुन पटेल जो भाजपा नेता है उसकी सम्पति की जांच कर उस पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाय, जो आजतक संभव नहीं हुआ है। गुरुवार को परिवार ने डीएम-एसपी से मुलाक़ात कर 6 सूत्रीय मांग की है। परिवार के जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद की मांग करते हुए कहा है कि मृतक की एक बेटी है, उसकी शिक्षा और शादी का खर्च सरकार द्वारा मुहैया कराया जाए। अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के संयोजक दिलीप गुप्ता, व पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कसौधन, नगर अध्यक्ष अनुज अग्रहरि, के अलावा उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनीष साहू, ने एक स्वर में कहा कि परिवार भूमिहीन है ऐसे में उसे आवासीय पट्टा दिया जाय, साथ ही साथ हत्या में वांछित नामजद आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई कर बुलडोजर चलाया जाए तथा उसकी गिरफ्तारी की जाए। अर्जुन पटेल की गिरफ्तारी व अबतक कार्रवाई नहीं होने से परिवार डरा हुआ है।
के मास न्यूज कादीपुर