कादीपुर/सुलतानपुर
कादीपुर विधायक राजेश गौतम व सत्यपथ फाउंडेशन के सँरक्षक विवेक तिवारी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
विजेथुआ महोत्सव के आयोजन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताई प्रसन्नता, आगमन का दिया आश्वासन
विजेथुआ महावीरन धाम में 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हो रहे विजेथुआ महोत्सव की तैयारियों के साथ साथ अतिथियों व रामकथा प्रेमियों को आमँत्रित करने की तैयारियां जोरों पर है। विधायक राजेश गौतम व सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर महोत्सव में आगमन के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री से विजेथुआ महोत्सव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। विधायक श्री गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कार्यक्रम में आगमन के लिए आश्वासन दिया है। श्री गौतम ने कहा कि विजेथुआ महोत्सव दिव्य, भव्य रूप से मनाया जाएगा।
के मास न्यूज कादीपुर