कादीपुर
कादीपुर तहसील में नियुक्त लेखपाल रविंद्र कुमार हार्ट अटैक होने से निधन हो गया रविंद्र कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष सुत सभाजीत निवासी कोइरीपुर थाना चांदा तहसील लंभुआ जिला सुल्तानपुर का मूल निवासी है। वर्तमान में उसका पूरा परिवार दिल्ली में निवास करता है। उनके निधन की खबर सुनते ही कादीपुर तहसील के सभी राजस्व कर्मी लेखपाल संघ सहित सभी लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया। और सभी लोग तहसील पहुंचकर के तहसील सभागार में 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया। शोक संवेदना में उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी तहसीलदार घनश्याम भारती नायब तहसीलदार कादीपुर अनिल सिंह नायाब दोस्तपुर प्रवीण लेखपाल संघ अध्यक्ष अमरनाथ सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव संगठन मंत्री रणविजय सदस्य आदित्य सहित सभी राजस्व कर्मी और लेखपाल उपस्थित रहे। रविंद्र कुमार की नियुक्ति पिछले वर्ष 2024 में कादीपुर में हुई। उनकी वर्तमान तैनाती करौंदी कला विकासखंड के अंतर्गत परशुरामपुर गांव में हुई थी। उनके निधन से सभी तहसील कर्मी काफी दुखी है।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर