कुंवर नदी के किनारे बोरी भरा मिला गोवंशों का धड़विहीन सिर गो रक्षक संघ ने लगाया बड़े पैमाने पर गोकशी का आरोप

0
7

 

कादीपुर/ सुल्तानपुर

जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के बांधगांव में कुंवर नदी पुल के किनारे रविवार सुबह आधा दर्जन गोवंशों के धड़विहीन सिर मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जांच कर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।कुंवर नदी पर बने पुल के नीचे कुछ ग्रामीणों ने गोवंशों के कई धड़ विहीन सिर पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो कुछ बोरियों में भी सिर मिले। मामले की जानकारी होते ही बजरंग दल गोरक्षक संघ के सुल्तानपुर जिला प्रमुख लालजी मिश्र भी पहुंच गए। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गोकशी का आरोप लगाते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे अरसियां में तैनात पशु चिकित्सक डा0 चंद्रभान यादव द्वारा यह बयान देने पर कि ग्रामीणो द्वारा ही गोवंशों के सिर फेंके गए हैं, हंगामा खड़ा हो गया। गोरक्षक संघ के सदस्यों ने धरना देने की चेतावनी दे डाली। जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा उन्हें काफी समझाया गया तब जाकर वे लोग शांत हुए।इसके बाद शाहगंज से दूसरे पशु चिकित्सक को बुलाकर गोवंशों के सिरों का सैंपल एकत्रित कराते हुए जेसीबी से सभी सिरों को भूमि के अंदर गड़वाया गया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर सीमा से लगे हुए क्षेत्र की घटना है संभव है सिरों को वहीं से लाकर यहां फेंका गया हो। बहरहाल जांच की जा रही है।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + eleven =