करौंदी कलां/ मामला 19 अक्टूबर की रात का है। सुल्तानपुर कोतवाली कादीपुर चौराहे पर स्थित सौभाग्य मोबाइल बाजार की दुकान में सेंधमारी कर सैकड़ों मोबाइल चुरा ले गए चोरी की घटना सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई जिसकी सुचना कोतवाली कादीपुर में दी जा चुकी है जहां थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह हिला हवाली करते नजर आ रहे थे। वहीं खड़ी मशक्कत वह पुलिस अधीक्षक के हश्ताक्षेप के पश्चात एफ आई आर दर्ज कर 48 घंटे की मोहलत मांगी गई लेकिन कई 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कादीपुर पुलिस मौका पर मौका मांगते नजर आ रही है।वहीं व्यापारियों में भारी आक्रोश है और आज पुनः सैकड़ों की संख्या में व्यापारी एक जुट होकर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी कादीपुर को ज्ञापन सौंपा है कि यदि 72 घंटे के अंदर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
के मास न्यूज पत्रकार गीता भारती