बोधगया महाविहार के मुक्ति आंदोलन हेतु तैयारियां पूर्ण, ज्यादा से ज्यादा आंबेडकरवादी एवं बौद्धधम्म अनुयायियों को इस आन्दोलन में पहुंचने का किया  आव्हान

0
3

 

कादीपुर /मुड़िला

अखंडनगर बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर देवनगर अखंडनगर सुल्तानपुर के तत्वाधान में महाबोधि महाविहार बोधगया मुक्ति के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। यह धरना प्रदर्शन अखंडनगर बाजार से ब्लॉक मुख्यालय अखंडनगर तक जाएगा। धरना प्रदर्शन दिनांक 8 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । धरना प्रदर्शन का कारण महाबोधि महाविहार बोधगया मुक्ति हो । इनके निम्न मुद्दे हैं _ बिहार सरकार को बोधगया मंदिर प्रबंधन अधिनियम 1949 को समाप्त किया जाए।, महाबोधि महाविहार बोधगया, जिला गया जी (बिहार) मंदिर का संपूर्ण प्रबंधन बौद्धों को सौंपा जाय। आदि । इस धरना प्रदर्शन में कई संगठने भी शामिल हैं जैसे डॉ भीमराव अंबेडकर बुद्ध विहार सेवा संस्थान बनगवांडीह, डॉ भीमराव आदर्श मिशन समिति मरूई किशुनदासपुर , बाबा साहब जनकल्याण समिति अखंडनगर सुल्तानपुर आदि संगठन हैं। बुद्धांकुर भीमज्योती सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर अखंड नगर सुलतानपुर ने अधिक से अधिक संख्या में समस्त बुद्धिस्ट, अम्बेडकरवादी संगठन, बुद्धानुयायी, क्षेत्रवासियों के आने का आवाहन किया है।

 

विवेक कुमार पत्रकार मुड़िलाडीह

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 5 =