रोड रोलर से मजदूर की मौत

0
4

 

दोस्त पुर/करौंदी कलां
करौंदी कलां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पूरे कटघर चौहान का मामला है।नगर पालिका के बाद अब आर ई एस विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर।रोड रोलर से कुचलकर मजदूर की मौत।मौत होते ही रोड रोलर चालक मौके से हुआ फरार।आर.ई.एस विभाग द्वारा करवाया जा रहा था लिंक रोड का निर्माण।पूरे कटघर चौहान से रवनिया तक बनवाई जा रही थी रोड।मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + two =