गोमती तट पर बने शवदाह गृह का जल्द होगा कायाकल्प विवेक तिवारी (एमडी -सत्या माइक्रो कैपिटल)

0
5

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के विकासखंड करौंदीकला में आदि गंगा गोमती के तट पर बसे इब्राहिमपुर घाट पर बने शवदाह गृह एवं प्रतीक्षालय, सीढ़ी आदि की मरम्मत एवं कायाकल्प के लिए सत्या माइक्रो कैपिटल के एमडी विवेक तिवारी ने बड़ा बीड़ा उठाया है।श्री तिवारी परिवार के ही अंकुर तिवारी की मासूम अबोध 5 वर्षीय बालिका के असामयिक मृत्यु पर दाह संस्कार में आये थे। इब्राहिमपुर घाट की दुर्दशा देख श्री तिवारी से रहा न गया। उन्होंने उपस्थित जनमानस के समक्ष वादा किया कि जल्द ही योजनाबद्ध तरीके से खुद ही इस घाट का कायाकल्प कराऊंगा,जिससे दाह संस्कार आदि में किसी भी व्यक्ति को दिक्कत का सामना न करना पड़े।श्री तिवारी के इस के घाट कायाकल्प प्रण की चहुँ ओर सराहना हो रही है।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five − four =