विकासखंड पल्हना के ग्राम सभा क्षेत्र धरनीपुर रानीपुर में कम राशन बांटने पर ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार दयाराम सरोज धरनीपुर में हमे राशन 4 से 5 किलो कम देते हैं और उनका ये भी कहना है कि हम जब कोटेदार से कहते हैं कि राशन कम क्यों दे रहे तो वह कहते हैं कि नहीं देंगे जो करना हो कर लो ,और शराब पीकर उल्टा सीधा अभद्र गालियां देता है उनके पास कोई इलेक्ट्रॉनिक कांटा नहीं है, वह एक टिन के डिब्बे से सबको राशन माप तौल कर देते हैं, ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर से बात की और अपनी समस्या बताते हुए कहा की हमारे यहां धरनीपुर ग्राम सभा में हमारे कोटेदार दयाराम सरोज चार से पांच किलो राशन हमें कम देते हैं तो सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा कि हम जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे, वहां पर उपस्थित ग्रामीण व प्रधान इंद्रजीत यादव ,मुन्ना पांडे रामदरस यादव, कमलेश कुमार, सुरेन्द्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे.
संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
विकासखंड पल्हना /धरनीपुर रानीपुर में कोटेदार ने बांटा कम राशन ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
In
