Azamgarh:पुलिस चौकी लालगंज के अंतर्गत दोनों पक्ष के बीच काफी दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था पूछे जाने पर जिससे रामजन्म यादव पुत्र रामहित यादव (खरचन बाबा ढाबा) के समीप दिनांक19-05 2020 लगभग 4:15 बजे रामजन्म यादव अपने परिवार के साथ उपस्थित था जिससे उसके पटीदार मुन्नी लाल यादव एवं बाहरी लोगो को बुलाकर रामजन्म यादव पर अचानक हमला कर 3 राउंड फायरिंग कर दिया और जब देखा कि यह जिंदा है उसको लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा छोड़कर भाग निकाला लड़का का नाम सकलदीप यादव पुत्र रामजन्म यादव ने देखा की गोली चल रही है वहां से अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला और गांव के लोगों को सूचित किया तुरंत गांव वाले आनन-फानन मौक़े पर पहुँचे।
In
