लालगंज :सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छात्रा को कोरोना वायरस का लक्षण,डॉक्टर ने वाराणसी के लिए किया रिफर

0
0

आजमगढ़/लालगंज तहसील क्षेत्र सरावां गांव निवासी एक छात्रा को कोरोना वायरस का लक्षण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के डॉक्टरो ने बी०एच०यू के लिए किया रिफर!जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के सरावां गांव निवासी रमा सिंह 23 वर्ष पुत्री राकेश सिंह जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी से बी०टी०सी कर रही थी!एक सप्ताह पूर्व कालेज के सभी छात्रों का उदयपुर राजस्थान के लिए टूर गया था!टूर से वापस आने के बाद छात्रा शुक्रवार को घर पहुंची!और उसको बुखार, जुकाम हुआ था!शनिवार को दिन में सांस लेने में परेशानी हुई व नाक से ब्लड आने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज ले गए!जहां डॉक्टर ने वाराणसी के लिए किया रिफर….

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें