लालगंज: कोतवाली देवगांव के अंर्तगत जे० डी० मेमोरियल प्रावासी मजदूरों के लिए बना केन्द्र जिसमें खानपान,सोने, बैठने की सारी सुविधाएं उपलब्ध रही जिसमें दूर-दूर से आए हुए सभी प्रावासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन 15 दिनों के लिए किया गया था!जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ने प्रावासी मजदूरों की कोरोना वायरस की जांच किया, जिसमें सभी लोग निगेटिव पाएं गये! जिसमें लालगंज एसडीएम व तहसीलदार के हाथों द्वारा राहत सामग्री देकर सम्मानित किया गया और उन प्रावासी मजदूरों को घर भेजा गया
In
