शरद पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय मेला बृहस्पतिवार को बड़े ही हर्सोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ

0
1

 

लालगंज आजमगढ़ लालगंज स्थानी नगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला दो दिवसीय मेला बृहस्पतिवार को हर्सोल्लास के साथ प्रारंभ हो गया मेले में विभिन्न समितियां द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया पूरे नगर को झालरों से सजाया गया नगर के दो दिवसीय मेले में न्यू स्टार क्लब पुष्पांजलि क्लब न्यू शिवा परिषद सहारा क्लब एकता युवा परिषद राष्ट्रीय युवा परिषद शिव शक्ति दल महा शिव शक्ति दल जय मां भक्त मंडल पूजा जय मां अंबे कला केंद्र जय बजरंग दल हनुमानगढ़ी सहित अन्य समितियां द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा रखकर पूजा पाठ किया जा रहा है जगह-जगह बच्चों के मनोरंजन हेतु उछल कूद व झूलने हेतु झूला लगाया गया है सजावट के चलते पूरे नगर कोशील कर दिया गया है प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर कोई वाहन नगर में प्रवेश नहीं कर पा रहा है हर रास्ते गली में बेरिकेटिंग कर दी गई है शाम को भारत मिलाप कमेटी के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम हनुमानगढ़ मैदान में समय शाम 5:30 बजे रावण में युद्ध हुआ रावण को तीर लगते ही जोरदार धमाके के साथ पुतला धू-धू कर जलने लगा पूरा मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज गया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह तहसीलदार शैलेंद्र कुमार नगर पंचायत प्रमिला यादव चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव प्रभारी निरीक्षक देवगांव विनय कुमार मिश्रा लालगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी महिला दरोगा आकांक्षा पांडे अनूप कुमार सभासद जगदीश सोनकर मनोज साहू मुर्ति के अध्यक्ष बहादुर सोनकर चंद्रमणि यादव त्रिभुवन सोनकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − 17 =