लालगंज विधानसभा में आरसीसी रोड का फीता काटकर किया गया उद्घाटन लालगंज बेचई सरोज के द्वारा

0
0

 

लालगंज आजमगढ़ लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आरसीसी रोड का फीता काटकर किया गया शिलानाथ मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राज नारायण यादव के अध्यक्षता में लालगंज विधायक माननीय बेचई सरोज जी के द्वारा कई तरफ जोड़ने वाले रोड को आरसीसी रोड बनाकर गांव में खुशियां लदी है सेक्टर सुंदरपुर के उमरी कला गांव में सेक्टर प्रभारी अरुण उर्फ मनीष यादव की प्रस्ताव पर विजय सरोज जी के द्वारा अंबिश सिंह के घर से दीपक प्रजापति के घर तक 460 मी रोड को बनाकर विकास की एक नई दिशा को देने का काम किया विधायक बेचई सरोज द्वारा ग्रामीणों को ग्राम प्रधान विक्की सिंह के सहयोग अन्य ग्रामीण सम्मानित साथी द्वारा हुआ उद्घाटन लोगों में काफी खुशी की लहर आई भारी संख्या में लोग रहे उपस्थिति रहे

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + eleven =