लालगंज :- गणपत राजभर के अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी लालगंज डाक बंगले में कार्यकर्ता मासिक बैठक संपन्न हुई । बैठक में पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुँचाने एवं आगामी होने वाले चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। विधायक लालगंज आजद अरीमर दन, उर्फ पप्पू आजाद सभी सेक्टर प्रभारी व सम्मानित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
संवादाता देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट
In
