पाली/शहर में औद्याेगिक थाना क्षेत्र के भालेलाव राेड इलाके में रूपरजत विहार काॅलाेनी में गुरुवार शाम काे अज्ञात कारणाें से एक प्लाॅट में रखे प्लास्टिक पाइप में आग लग गई। प्लास्टिक की वजह से देखते ही देखते आग विकराल हाे गई और काफी ऊपर तक आग का गाेला उठा। धुएं के गुबार से शहरवासी भी सहम गए। कई हिस्साें में धुआं-धुआं हाे गया। पुलिस ने दमकल की मदद से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक प्लाॅट में रखे प्लास्टिक के पाइप जल गए। हालांकि आग लगने के कारणाें व आग से हुए नुकसान का ब्याेरा पुलिस-प्रशासन द्वारा जुटाया जा रहा है।
गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रतिनिधि का दावा है कि उक्त भूखंड में आठ ट्रकाें में लाकर स्टाॅक किए करीब 1 कराेड़ के पाइप जल गए। पड़ाेस में एक मकान की दीवाराें में आग से दरारें पड़ गई। मकान मालिक की ओर से गैस लाइप बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस काे रिपाेर्ट दी गई है।
आवासीय इलाके में किराए पर ले रखा था गाेदाम, तीन घंटे बाद काबू पाया
रूपरजत विहार में विरमाराम चाैधरी का खाली भूखंड गैस लाइन बिछाने वाली कंपनी ने किराए पर ले रखा है। यहां गाेदाम बनाकर प्लास्टिक के पाइप का स्टाॅक किया हुआ था। गुरुवार शाम करीब पांच बजे गोदाम में आग लग गई। आग लगने का कारणाें का पता ताे नहीं लग पाया, लेकिन बताया जा रहा है कि किसी चिंगारी से आग लगी। देखते ही देखते आग विकराल हाे गई और धुएं का गुबार 10 किलाेमीटर दूर से दिखाई दिया। सूचना पर तीन दमकल की टीम के साथ औद्याेगिक थाना प्रभारी सवाईसिंह राठाैड़ माैके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
मकान मालिक ने कंपनी के खिलाफ दी रिपाेर्ट
गाेदाम के पास ही किशनलाल चाैधरी पुत्र तेजाराम का मकान है, जिसमें आग से दरारें आ गई। मकान मालिक ओर से कंपनी के खिलाफ लापरवाही पूर्ण कार्य करने से जान जाेखिम में डालने व उसके मकान काे नुकसान पहुंचाने के आराेप में पुलिस काे रिपाेर्ट दी है। थाना प्रभारी सवाईसिंह राठाैड़ ने बताया कि रिपाेर्ट पर जांच की जा रही है। इधर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रतिनिधि अखिलेश ने बताया कि इलाके में ही गैस लाइन बिछाने के लिए भूखंड काे किराए पर लेकर पाइप का स्टाॅक किया गया था। हाेली के अवकाश के कारण काम बंद था, वर्ना अब तक सभी पाइप बिछाए दिए हाेते।
Sunil chief beuro pali
