अज्ञात बदमाशों ने पूरा बदलही निवासी श्रीपत की गला रेत कर किया हत्या

0
0

कटका/ अम्बेडकर नगर

जैतपुर थाना क्षेत्र के पूरा बदलही निवासी श्रीपत पुत्र अमरजीत 37 वर्ष कल 23 जुलाई शाम को सब्जी लेने के लिए निकले थे। जो देर रात तक वापस नही आये तो घर वालो ने ढूढ़ने लगे। पूरी रात ढूढ़ने के बाद कही पता नही चल पाया था कि सुबह उनकी लाश मच्छर दानी व साड़ी से बने भक्कू में बँधी कटका थाना क्षेत्र के बसहा गांव के पास रोड के किनारे पर मिली। मृतक के 3 लड़के हैं। बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले मृतक पानीपत से अपने लड़के की शादी के लिए घर आये हुए थे तब से घर पर ही रह रहे थे। सूचना मिलते ही कटका थाना प्रभारी विजय प्रताप व जैतपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह घटना स्थल पर पहुँच कर बंधी लाश को साड़ी से बने बोरे से निकलवाया तो पता चला कि मृतक का गला किसी धारदार हथियार से काट दिया गया है। शव के शिनाख्त के लिए लोगो की मदद लेकर घर वालो को बुलाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। उधर पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

In