जिलाधिकारी महोदय आपके आदेशों का भी नही हो रहा है पालन,अभी तक नही हुई बाहर से आने वाले 9 लोगो की व्यवस्था, पूरा गांव दहसत में

0
0

जलालपुर अम्बेडकर नगर
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है।शासन प्रशासन दिन रात लगा हुआ है सबकी सुरक्षा में वही पर कुछ जिम्मेदार लोगों के कानों तक जु तक नही रेंग रही है। पूरा का पूरा गांव दहसत मे है। यह मामला भियांव ब्लॉक के जैतपुर थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा दक्षिण का है। इस गांव में कोलकाता, गाज़ियाबाद से 6 लोग राधे पुत्र गया, शैलेश पुत्र गया, सर्वेश पुत्र स्व माधुरी, संजू पुत्र दधिबल, स्व लालचंद के दो पुत्र पिछले दो दिन से आये हुये है और 3 लोग दीपक पुत्र राम शकल विश्वकर्मा, असलम पुत्र सुल्तान अहमद एवं विनोद सिंह के पुत्र नाम अज्ञात आज सुबह आये। जानकारी के मुताबिक ये तीन लोगों का फैज़ाबाद में जांच हुई थी । और बाकी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरा में नार्मल जांच कर के छोड़ दिया गया बोला गया आप बिलकुल फिट हो वही पर कुछ लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला थाना अहरौला जिला आज़म गढ़ में नार्मल जांच हुई लेकिन गरीब असहाय होने के कारण जिले पर नही जा पाये की खून की जांच हो जाये। जब संदिग्धों से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान नही भेज रहे हैं कैसे करवाये। जब ग्राम प्रधान से सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, इसके बाद सेक्रेटरी से सम्पर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ। जबकि समस्त पंचायत सचिव एवं प्रधान साहबान को शासन का निर्देश है कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले नागरिकों को स्कूल में आइसोलेशन करें एवं मिड-डे मील के तहत भोजन की ब्यवस्था करें ADOP, ABSA इसका अनुपालन एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करें स्कूल में साफ सफाई साबुन फिनाइल डिटाल आदि की ब्यवस्था करें एवं कन्ट्रोल रूम को अवगत कराना होगा लेकिन इसे भी गंभीरता से नही लिया जा रहा है। अभी तक इस सबकी व्यवस्था नही की गयी। जो लोग बाहर से आये हैं मन मर्ज़ी कहीं भी जा रहे हैं घूम रहे हैं उनको रोकने व टोकने वाला कोई नही है। जबकि गांव के कुछ सम्मानित व्यक्ति ने ग्राम प्रधान से इस मामले को अवगत भी करा दिया है सेक्रेटरी को भी अवगत करा दिया गया लेकिन अभी तक कुछ व्यवस्था नही की गयी। जबकि गांव वाले कि मांग है इन लोगो की व्यवस्था स्कूल में कर दिया जाए । जबतक जांच नही हो जाती और उसकी रिपोर्ट न आ जाये तबतक इन लोगो की व्यवस्था की जाय। इससे पूरा गांव दहसत में है। अगर ऐसा रहा तो आने वाले कुछ ही दिनों में पूरे गांव को इस भयावह महामारी कोरोना से लड़ना पड़ सकता है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें