जैतपुर अम्बेडकरनगर
जैतपुर थानाक्षेत्र के गारोपुर में सुन्दर यादव की हुई मृत्यु। सूत्रों के मुताबिक सुन्दर यादव ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या। लेकिन पत्नी आरती यादव के तहरीर पर जेठान रेखा पत्नी सन्तोष यादव, संतोष यादव पुत्र राज बहादुर यादव, राजबहादुर यादव पुत्र स्व० रामसमुझ यादव एवं कुछ गांव वाले अज्ञात के ऊपर धारा 302,201 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा। जानकारी के मुताबिक आरती यादव की शादी 5 वर्ष पूर्व सुन्दर यादव के साथ गारोपुर में हुई थी । पारिवारिक कलह के चलते आरती यादव एक वर्ष से अपने पिता रमाशंकर यादव निवासी अमावां खुर्द थाना सरपतहा जिला जौनपुर में रह रही थी। आज सुबह 7:33 बजे आरती की देवरानी पूनम द्वारा फोन कर आरती को बताया गया कि तुम्हारे पति सुंदर यादव की हत्या कर दी गई है। यह सुनते ही आरती अपने ससुराल आ गयी। आरती के मुताबिक जब तक आरती कुछ समझ पाती तब तक उसके पति की लाश को जला दिया गया था। आरती के दिए गए तहरीर के मुताबिक जेठानी रेखा और सन्तोष के साथ अवैध संबंध थे। आरती के जेठ ट्रक ड्राइवर हैं वो अक्सर बाहर ही रहते हैं। लाकडाउन के चलते घर पर आ गए थे।और अवैध संबंधों के बारे में पता चला और उनकी हत्या कर दी गई। अब देखना है कि जैतपुर की पुलिस जांच करती है तो क्या तथ्य सामने निकल कर आता है ये आने वाला समय बतायेगा।
अवैध सम्बन्धों के चलते गारोपुर निवासी सुन्दर यादव की हुई मृत्यु , जेठ, जेठानी व ससुर के ऊपर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
In
