गरखोल/अम्बेडकर नगर :- असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाने वाला पर्व विजयदशमी उल्लास व श्रद्धा के साथ रविवार को मना। कोविड19 के चलते कही पर भारी भीड़ तो नही जमा हुई लेकिन स्थानीय नागरिकों ने मौके पर पहुँचकर परम्परा का निर्वहन किया। दशहरा के पावन पर्व पर भियांव ब्लॉक के ग्राम सभा रतना के पुरवे गरखोल में रावण का पुतला दहन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नेता व शिक्षक केशरीनन्दन त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि तिघरा ग्राम सभा के पांच बार प्रधान रह चुके एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मा गणेश प्रसाद श्रीवास्तव जी रहे। भाजपा नेता केशरीनन्दन त्रिपाठी ने रावण के पुतले में अग्नि लगाकर परम्परा का निर्वहन किया। रावण पुतला दहन देखने के लिए दर्शकों ने पहुँचकर आनंद उठाया।लोगो ने एक दूसरे को विजयदशमी पर्व की बधाई दी। आयोजन को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आचार्य पवन कुमार गिरी , ओम नारायण सोनी, अवधनारायण गिरी,राजेन्द्र गिरी,विशाल गुप्ता आदि ने विशेष योगदान दिया। कोविड19 को देखते हुए भाजपा नेता केशरीनन्दन त्रिपाठी द्वारा सेनिटाइजर वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इसी दिन भगवान राम ने रावण का बध किया था । नवरात्रि नौ देवियों ने असुरों का नाश किया था। उन्होंने बताया कि रावण बहुत बुद्धिमान और ताकतवर था लेकिन उसने आसुरी सम्राज्य बनाने के लिए अपने सद्गुणों को नाश कर दिया । हमे अपने सद्गुणों को अपने अंदर समावेश करना है।
असत्य पर सत्य की जीत पर मनाने जाने वाला त्योहार विजय दशमी का पर्व जिले में रविवार को हर्लोउल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया
In
