आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के निगार बानो पत्नी आजम ने कहा कि हम चार पट्टीदार हैं चारों लोगों की जमीन चार भागों में बट चुकी है 2 लोगों का निकाल पश्चिम साइड है और 2 लोगों का निकाल उत्तर साइड रोड पर है लेकिन हमारे पटिदार अशहद व अशहद के दामाद आमिर हमारे बटवारे की जमीन में से रास्ता मांग रहे हैं जब हमने कहा कि आप लोगों का मकान से रास्ता तो उत्तर साइड से सरकारी रास्ता है उसके बाद हमारे जमीन में क्यों आप लोग रास्ता मांग रहे हैं तो उन लोगों ने हम लोगों को मारने पीटने की धमकी देने लगे कहा कि हम इसी जमीन में से रास्ता लेंगे और फूलपुर कोतवाली की पुलिस व क्षेत्रीय दरोगा हमारे पति आजम को 3 दिन थाने में बैठाए रहे और हमने इसकी शिकायत जब उच्च अधिकारी एसपी व डीआईजी साहब को दी तब हमारे पति को वह लोग छोड़ें हमारे घर पर फूलपुर कोतवाली के क्षेत्रीय दरोगा व कोतवाली की पुलिस आकर घर में घुसकर धमकी देकर गई है कि अगर 3 दिन के अंदर तुम यह अपनी दीवाल नहीं गिराए तो मैं खड़ा होकर तुम लोगों की दीवार गिरा दूंगा अब सोचने की बात तो यह है कि पुलिस विभाग राज्य विभाग का काम करने जा रही है यह अधिकार फूलपुर कोतवाली पुलिस कहां से पाए यह भी एक सवाल खड़ा हो रहा है की रास्ता जब कागज में नहीं है या पटिदारों की जमीन में रास्ता सामूहिक नहीं खोला गया है तो फूलपुर कोतवाली की पुलिस जबरदस्ती राजस्व विभाग का काम कर रही है निगार बानो ने यह भी कहा कि अगर मुझे फूलपुर कोतवाली की पुलिस अगर ज्यादा प्रताड़ित करेगी तो मैं उच्च अधिकारियों से मदद मांगूंगी अगर मुझे वहां भी न्याय नहीं मिला तो मैं कोर्ट का सहारा दूंगी अगर वहां भी मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ यही जमीन पर जान दे दूंगी लेकिन मैं अपनी जमीन में रास्ता नहीं दूंगी अगर रास्ता इन लोगों को पास नहीं रहता तो मैं खुशी से अपनी जमीन में रास्ता देने के लिए तैयार हूं इन लोगों के उत्तर साइड सरकारी रास्ता है फिर भी यह लोग दबंगई कर रहे हैं पुलिस के बल पर
आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के टेऊंगा ग्राम सभा में महिला निगार बानो ने लगाया पुलिस पर बड़ा आरोप
In
