आजमगढ़: भीम आर्मी के नाम पर ब्लैकमेलिंग का मामला, पुलिस से शिकायत

0
0

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम पुरसुदी निवासी कमलेश कुमार ने थानाध्यक्ष को एक शिकायत पत्र सौंपकर एक व्यक्ति पर भीम आर्मी के नाम पर ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का आरोप लगाया है।

कमलेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 1 अगस्त 2000 को हुई थी और उनकी एक बेटी अनुष्का और एक बेटा है। वह रोजी-रोटी के लिए पुणे गए हुए थे। उनकी पत्नी आरती देवी अपनी बहन की शादी में 11 जून 2024 को अपने मायके गई थीं। तब से वह अपने ससुराल नहीं लौटी हैं।

कमलेश कुमार ने बताया कि इस दौरान उनकी नाबालिग बेटी अनुष्का संदिग्ध परिस्थितियों में 15 जुलाई 2024 को मृत पाई गई। उनकी मौत सांप के काटने से बताई जा रही है।

कमलेश कुमार ने आरोप लगाया कि उनके ससुराल वाले एक व्यक्ति करन से मिलकर उनकी बेटी की मौत के लिए उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। करन ने खुद को भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष और आजमगढ़ और इलाहाबाद में वकील बताकर कमलेश कुमार के परिवार को धमकाया और उनसे पांच लाख रुपये की मांग की।

कमलेश कुमार ने बताया कि करन ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वह उनके ससुराल वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराएगा और उनके परिवार को बर्बाद कर देगा।

कमलेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि करन वास्तव में भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष या वकील नहीं है। वह गरीब और अनपढ़ लोगों को बहला-फुसलाकर भीम आर्मी के नाम पर ब्लैकमेलिंग करता है।

कमलेश कुमार ने पुलिस से करन के खिलाफ कार्रवाई करने और उसे गिरफ्तार करने की मांग की है।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें