आजमगढ़/ पल्हना ब्लॉक से स्वयं सहायता समूह की 32 महिलाएं आजीविका सखी प्रशिक्षण के लिए हुई सम्मिलित यह प्रशिक्षण आजमगढ़ कोलघाट में आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण में छठीयाँव ब्लॉक की महिलाएं भी भाग ली हैं और यह प्रशिक्षण तीन दिन तक चलेगा जिसमें प्रशिक्षण की तरफ से हर महिला को सारी व्यवस्था दी गई हैं पल्हना ब्लॉक की 32 महिलाएं 32 गांव से आई हुई है जो इस प्रशिक्षण में भाग ली हैं इन महिलाओं का प्रशिक्षण समापन शाम 2 फरवरी को होगा छठीयाव ब्लॉक की महिलाओं की ट्रेनिंग और पल्हना ब्लॉक की महिलाओं की ट्रेनिंग एक साथ कराई जा रही है
In

