मोहम्मदपुर /आजमगढ़
थाना गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम दरिया दयालपुर की रहने वाली महिला जिसका नाम शीला पत्नी चंद्रशेखर अपने बच्चों का खाता खुलवाने मोहम्मदपुर स्टेट बैंक में पहुंची वहीं पर उनको एक अज्ञात व्यक्ति मिला महिला से बातें करने लगा महिला समझ नहीं पाई यह कौन है पहले तो उस व्यक्ति ने महिला से प्रधान का नाम व गांव का नाम पूछा फिर वह प्रधान को अपना रिश्तेदार बताते हुए अपना परिचय दिया महिला को कहा कि मैं आवास (कॉलोनी) दिलवाता हूं मैंने आपके गांव में बहुत से लोगों को दिलवाया है और आप को भी दिलवा दूंगा आवास के नाम पर महिला को प्रलोभन दिया फिर कहा चलो हम आपको आपका चेक दिलवाते हैं महिला उसकी बातों पर विश्वास करके उस अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके बाइक पर बैठ गई वह व्यक्ति महिला को लेकर पेमेंट बैंक की दुकान पर बिंद्रा बाजार ले गया फिर उस व्यक्ति ने महिला से आधार कार्ड मांगा उसके बाद ₹10000 की डिमांड की महिला ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि 10000 देने के बाद आपका चेक 1 घंटे के अंदर में मिल जाएगा महिला से फिर वह व्यक्ति उसका आधार कार्ड लेकर पेमेंट बैंक में जाता है और आधार लगवाकर महिला के खाते से ₹7000 निकलवा लेता है बैंक के बाहर आकर महिला के हाथ से ₹7000 लेकर तुरंत रफूचक्कर हो जाता है महिला कई घंटों तक उस अज्ञात व्यक्ति का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं लौटा कुछ समय तक इंतजार करने के बाद महिला निराश पूर्वक व रोते बिलखते अपने घर लौट गई बताया जा रहा है कि जिस पेमेंट बैंक में महिला से पैसा निकालने के लिए वह व्यक्ति लिवा गया था उस बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था उस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में उस अज्ञात व्यक्ति की तस्वीरें कैद हैं
एक दलित महिला से आवास( कॉलोनी) के नाम पर 10 हजार रुपए निकलवा कर एक अज्ञात व्यक्ति हुआ रफूचक्कर
In
