कम राशन देने व ज्यादा पैसा लेने में ग्राम पंचायत बोदरा के कोटेदार देवराज यादव निलंबित

0
0

बोदरा/अम्बेडकरनगर:- ब्लॉक भियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदरा के कोटेदार देवराज यादव को निलंबित कर दिया गया है। गांव के 51 कार्ड धारकों ने शिकायत दर्ज कराया था। जोकि जांच के उपरांत सही पाया गया। जिसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार देवराज यादव को निलंबित कर दिया। ग्राम पंचायत बोदरा में विक्रेता की दुकान पर अन्त्योदय के 64 व पात्र गृहस्थी के 317 कार्ड धारक सम्बद्ध है। जिसमे पी डी यस रिपोर्ट के अनुसार माह नवम्बर 2020 के दोनों योजनाओं में कुल 760 कार्ड के सापेक्ष 715 कार्ड धारकों का अंगूठा आधारित वितरण किया गया। जांच के समय कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि प्रति यूनिट निर्धारित 5 किलो के स्थान पर 4 किलो राशन दिया जाता है। अंत्योदय कार्ड धारकों को निर्धारित 35 किलो के एवज में 30 किलो राशन व निर्धारित मूल्य 85 रुपये के स्थान पर 90 रुपये लिया जाता है। और कार्ड धारकों का आरोप है कि विक्रेता का व्यवहार व वितरण से संतुष्ट नहीं है। कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुयें प्राप्त कराने के लिए ग्राम पंचायत इंधना के कोटेदार राम अरज को निर्देशित कर दिया गया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें