कैसा होगा लाकडाउन पार्ट 4, UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत

0
0

लखनऊ :देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद 24 मार्च को पहले लॉकडाउन की घोषणा हुई, जिसके बाद एक-एक कर इसकी अवधि बढ़ती चली गई. अब 18 मई से देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है. पीए मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश में आगे भी लॉकडाउन के जारी रहने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए थे कि लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) नए रूप-रेखा के साथ लागू होगा, जिसमें कई छूट मिलने की संभावना है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संकेत दिए हैं कि, राज्य में लॉकडाउन 4.0 में भी छूट की बहुत ज्यादा गुंजाइश नहीं है.

हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान ग्रीन और ऑरेंज जोन में जो छूट मिली हुई हैं, वह लॉकडाउन 4.0 में भी जारी रहेगी. वहीं रेड जोन और कंटेनमेंट इलाकों में लॉकडाउन 4 में अभी भी किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. मतलब, अलग-अलग जोन के हिसाब से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में थोड़ी छूट की संभावना है.

जिनमें कंस्ट्रक्शन के काम की भी इजाजत दी जा सकती है, लेकिन सोशल गैदरिंग वाली जगह जैसे- मॉल, सिनेमाघर, शादी विवाह स्थल, ऑडिटोरियम और मल्टीप्लेक्स जैसी जगहें अभी भी बंद रहेगी.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें