नई दिल्ली :पांच महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी कोरोना के हालात सुधरने की जगर और बदतर होते जा रहे हैं. दिन बीतने के साथ ही कोरोना के आंकड़े डरावने हो रहे हैं. पिछले एक महीने से ज्यादा समय से देश में रोजाना 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन बुधवार को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले रिकॉर्ड किए गए. पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 70 हजार नए मामले सामने आए.स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले एक दिन में कोरोना से कुल 69 हजार 652 लोग संक्रमित हुए जबिक पूरे देश में कुल 977 लोगों ने अपनी जान गंवाई. अब देश में कोरोना के कुल 28,36,926 पॉजिटिव मामले हैं. देश में इस समय 6,86,395 एक्टिव मामले हैं जबकि अभी तक 20,96,665 लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 53,866 अपनी जान गंवा चुके हैं.
कोरोना अपडेट इन इंडिया :24 घंटे में 70 हज़ार कोरोना संक्रमित,ख़तरनाक रप्तार से बढ़ रहा कोरोना
In
