जलालपुर अम्बेडकर नगर
एक हफ्ते बाद भी नही हटा रोड से ट्रांसफार्मर
बिजली विभाग को नही है कोई परवाह। यह मामला भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा आशापार का है। जहाँ पर पिछले एक सप्ताह पहले आंधी तूफान से आशापार दलित बस्ती के पास लगा ट्रांसफार्मर जोकि बुरी तरह से छतिग्रस्त होकर बाबा भीमराव अंबेडकर जी स्थान के सामने मेन रोड पर गिरा हुआ है। लेकिन अभी तक बिजली विभाग की नज़र उसपर नही पड़ी है। राहगीर से लेकर गांव के लोगों के लिए आने जाने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ रही है। रास्ता बिल्कुल ब्लॉक हो गया है लोग बाबा भीमराव अंबेडकर जी के स्थान से होकर जाने को मजबूर हैं। गांव के कुछ लोग सम्बंधित अधिकारी से भी बात किये लेकिन अभी तक खंभा सहित ट्रांसफार्मर बीच रास्ते पर ही पड़ा है। गांव के लोगों को मोबाइल फोन चार्ज दूसरे पुरवे से करने को मजबूर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक खम्बे सहित 2 ट्रांसफार्मर गांव के कुछ लोग किनारे रोड पर रख दिये हैं। लेकिन 1 ट्रांसफार्मर जोकि रोड के बीचों बीच खंभा तार सहित गिरा पड़ा है वो अभी तक नहीं हट पाया है। इसको लेकर गाँव वालों में काफी रोष व्याप्त है।
