छुट्टी पर आये CRPF के जवान संतोष कुमार की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

0
0

बरदह थाना क्षेत्र ग्राम कुरियर में छुट्टी पर आये सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार s/o जगधारी की मृत्यु दिनांक 9 सितंबर को ग्राम कुरिहर थाना बरदह जिला आजमगढ़ हो गई। संतोष कुमार CRPF की नौकरी वर्ष 2012 में जॉवइन की थी नौकरी के एक वर्ष के बाद उनकी शादी 2013 में हुई थी, उनके दो लड़की है बड़ी लड़की 3 वर्ष दूसरी लड़की 7 माह की है, पांच भाई में सबसे छोटे थे संतोष कुमार उनके पिता 4 साल पहले ही मृत हो गई माताजी को पॉलिश मार दी है,मौत की ख़बर मिलते ही मेडिकल टीम मौक़े पर पहुँच कर पार्थिक शरीर को करोना की जांच व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,जाँच में कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई । मौक़े पर सीआरपीएफ के अधिकारी भी उपस्थिति रहे,अंतिम संस्कार सीआरपीएफ के द्वारा किया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें