जनरेटर चोरी करने के लिए की थी मैकेनिक की हत्या,पुलिस ने किया गिरप्तार

0
0

चन्दौली: पीडीडीयू नगर, मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चांदसी स्थित एक गेराज में मोटर मैकेनिक की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके साथी विनोद विशवकर्मा को गिरफ्तार किया है।

31 अगस्त को चांदसी में एक गेराज में नई बस्ती महमूदपुर निवासी आमिर पुत्र स्वर्गीय दिलशाद का शव मिला था। उनके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई। इस दौरान रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाराणसी के चौबेपुर के समीप नेवादा चौराहे के पास से विनोद विशवकर्मा को पकड़ लिया।

पूछताछ में विनोद ने बताया आमिर और में एक साथ खान खाया। इसके बाद आमिर गेराज में सो गया। इस समय विनोद का मन मे जनरेटर चोरी करने का इच्छा आया।पकड़ जाने के डर से उसने वहां रखे एंगल से आमीर के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।घटना के बाद विनोद उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल लेकर वहाँ से निकल गया।
जांच के दौरान रविवार को पुलिस ने उसे वाराणसी के चौबेपुर के समीप नेवादा चौराहे के पास से उसे पकड़ लिया।

साजु थॉमस
के मास्स न्यूज़ चन्दौली।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें