जलालपुर तहसील के अम्बरपुर बाजार में जनसेवा केंद्र में बिना मास्क लगाये लगी रही भीड़, किसी को नही है पुलिस और कोरोना का डर

0
0

अम्बरपुर अम्बेडकरनगर

न पुलिस का खौफ औए न कोरोना का डर बिना मास्क लगाए दर्जनों लोग जनसेवा केंद्र में अन्दर से बाहर तक भीड़ लगाए रहे। न तो सोशल डिस्टेंसिंग और नही मास्क लगाये पुरुष दिखे। स्त्रियां भी बिना दूरी बनाए अपना कार्य करवाने के लिए लगी रहीं। जबकि दुकान पर लिखा है बिना मास्क और दूरी बनाए कोई कार्य नही होगा लेकिन चंद रुपयों के लालच में सब कार्य हो रहा हैं। केवल नाम के लिए लिख कर चस्पा कर दिया गया है। जनसेवा केंद्र को चलाने वाले पप्पू यादव,और केंद्र प्रभारी दीपेंद्र कुमार को नही है पुलिस और कोरोना का डर उन्हें तो पैसे कमाना है। जबकि कुछ दूरी पर बैंक है, चेक पोस्ट भी बना है पुलिस हमेशा मौजूद रहती हैं। इसके बावजूद भी नाक के नीचे भीड़ इकट्ठा होती रहती है बगल में क्या हो रहा है कोई मतलब नहीं है। ये सब सवाल पैदा करने वाला है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें