जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में (covid-19) के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गई

0
0

अंबेडकरनगर 2 मई 2020
जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में (covid-19) के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में समस्त नोडल अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा शासन से प्राप्त निर्देशों का तत्परता पालन करना हमारा प्रथम प्राथमिकता है अतः आप समस्त अधिकारी का शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर जनपद में प्रवेश कर रहे हैं उनका सर्वप्रथम स्क्रीनिंग किया जाए। स्क्रीनिंग के दौरान यदि वे संदिग्ध पाए जाते हैं तो उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में 7 दिन रखा जाए। 7 दिन के बाद पुनः7 दिन के बाद उनका स्क्रीनिंग किया जाए यदि वे संदिग्ध नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन के लिए वापस घर भेज दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर जनपद में प्रवेश करते हैं उनका मोबाइल नंबर,संपूर्ण पता के साथ सभी डिटेल रजिस्टर में अंकित किया जाए। साथ ही साथ उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन्हें राशन किट अवश्य उपलब्ध कराया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा,जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह,समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त वीडियो,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डीपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें