फरीदाबाद- फरीदाबाद शहर में स्थित डबुआ पाली रोड पर हल्क जिम में राजीव बैंसला नाम के एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर पाली गांव के बताए जा रहे हैं और कुछ नो डबुआ गाजीपुर रोड पर भी रहते हैं। राजीव बैसला जी ने बताया कि वह हल्क जिम में व्यायाम कर रहे थे इतने में 18 से 20 लोग आए और उन पर हमला कर दिए। कुल्हाड़ी से उनके सर पर हमला किया गया और रोड से उनके हाथ पर हमला किया गया। उनके हाथ में पिस्टल भी था। राजीव बैंसला फिलहाल अभी बीके सिविल हॉस्पिटल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि वह हमलावर को जानते हैं, उनकी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी फिर भी उन पर जानलेवा हमला किया गया। यह भी पता लगा है कि वकील राजीव बैंसला का आरोपियों से कोई लेना-देना नहीं था। उनके भाई अमित से दो-तीन दिन पहले विवाद हुआ था। लेकिन आज मौका देख कर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया गया।
रिपोर्टर
अभय गिरी
डबुआ पाली रोड पर HULK GYM में जिम करते समय वकील राजीव बैंसला पर जानलेवा हमला
In
