आजमगढ़ तरवां – मंगलवार को दोपहर बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने लगभग 2 दर्जन केसंख्या मे चलको के विरुद्ध कार्यवाई की |इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली। जनपद आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र में हो रहे वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व वाहन सवारो द्वारा किए जा रहे। अपराधों पर लगाम लगाने की इरादे से पुलिस महानिधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मंगलवार को खरिहानी बाजार , बेलहाड़ी बाजार, परमानपुर बाजार, पकड़ी मोड , भंवरपुर में थाना प्रभारी तरवा प्रदीप कुमार व थान के सभी टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया | जिस समय तत्काल 15 लोगों का चालान किया गया व 7 वाहनों को ब्लैक फिल्म मे रखा गया | थाना तरवां प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा थाना के बाहर चुंगी के पास नदी का पुल, पकड़ी चौराहा, भवरपुर,परमानपुर तिराहा, खरीहानी वअन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग चलाया गया |अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली।कुछ वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में भी पुलिस ने उतरवाई।
