जौनपुर ,गौराबादशाहपुर :- विगत माह की भांति महीने के पहले रविवार को थाना अपराध निरोधक कमेटी गौराबादशाहपुर की बैठक (मुख्यअतिथि) राजेश कुमार सिंह (चौकी प्रभारी) एवं डॉ0 जयसिंह राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,बैठक में बढ़ते हुए अपराध की रोकथाम हेतु चौकी प्रभारी एवं थाना अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने पर चर्चा की गई ,साथ साथ बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एवं ऑक्सीजन की कमी को दूर करने हेतु वृक्षारोपण पर भी विचार किया गया, जिसे मूर्त रूप देने के लिए अगले माह के प्रथम रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौराबादशाहपुर में वृक्षारोपण करने पर समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सहमति जताई गई ,इस अवसर पर हेड कांस्टेबल इस्तेखार खाँ, कां0 धीरज कुमार,कां0 काशीनाथ यादव, कमेटी के मुख्य सलाहकार यादवेंद्र दत्त दूबे,(कोषाध्यक्ष) विजय कुमार मौर्या,लाल बहादुर, जयराम, रामदुलार ,इंद्रदेव, पन्ना लाल,लाल बहादुर पेंटर,सपन राजभर,राहुल राजभर, रामदुलार आदि लोग उपस्थित रहे,संचालन सुरेंद्र कुमार सोनकर (एडवोकेट) द्वारा किया गया।
थाना अपराध निरोधक कमेटी की बैठक में पर्यावरण सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण पर लिया गया निर्णय
In
