माधोपुर (बलिया) पूर्वांचल पास्टर एसोसिएशन की तरफ से नव वर्ष मिलन समारोह २०२३ सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न। इस प्रोग्राम को संचालन राजेश कुमार एवं वचन का संदेश रेव. जे वी स पोल, प्रेस और वरशिप सोनू कुमार और नार्शिंग की टीम ने लीड किया । मुख्य अतिथि के रूप में उमाशंकर सिंह विधायक के सुपुत्र योगेश सिंह, प्रभाकर (ब्लॉक प्रमुख रसड़ा), और बहुत से ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत, लीडर्स ने इस प्रोग्राम में भाग लिया। (पी पी ए) के सभी सम्मानित लीडर्स और सेवक गण इस मीटिंग को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इस मिलन समारोह में ५०० सौ लोगों ने भाग लिया। इस समारोह को सफल बनाने में सुबह से लेकर साम तक मदद करने वाले निम्न लोग सम्मिलित रहे -ग्लैडविन, जसवंत, श्रवण कुमार, सुशील सलवेशन , दिनेश चांद , आनंद आदि।
गौतम कुमार
के मास न्यूज,कासिमाबाद तहसील संवाददाता
